
कुडू के जिलिंग स्थित संजय ढाबा में ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन लोहरदगा जिला की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें ग्रामीण चिकित्सकों के साथ आये दिन होने वाली परेशानियों और चुनवतीयों पर विशेष चर्चा की गई और चिकित्सकों को एशोसिएशन के साथ जुड़कर एक सूत्र में बंध कर काम करने का आह्वान किया गया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव फ़हद खान, एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र मणि मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष एमए खान, प्रदेश महासचिव महानंद झा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव शर्मा, लोहरदगा जिला अध्यक्ष खुर्शीद खान सहित लोहरदगा जिले से आये लगभग आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण चिकित्सक शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक गांव देहात व सुदूरवर्ती इलाके में जहां स्वास्थ सुविधा का घोर अभाव है, वैसे जगहों पर जाकर प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं।
कोरोना काल में भी जहां मरीजों को कोई डॉक्टर छूने को देखने को तैयार नहीं थे, ग्रामीण चिकित्सकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। बावजूद उन्हें कई तरह से प्रशासनिक स्तर पर भयभीत व भयादोहन किया जाता रहा है जो काफी दुखद है।