संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता |पाकुड़।

जिले के शहरग्राम में ग्रामीणचिकित्सक संघ की बैठक धर्मेन्द्र कुमार केअध्यक्षता में समपन्न किया गया। बैठक मेमुख्य अतिथि के तौर पर मुम्बई से पहुंचे वरिष्टसंयोजक एवं ट्रैनर राकेश रंजन रांची प्रदेशमहासचीव महानंद झा का स्वागत स्थानियसदस्यों ने गर्मजोशी से माला पहनाकर किया ।बैठक मे सर्व सम्मति से धमेन्द्र कुमार कोग्रामीण चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष पदके लिए चुना गया । वही ग्रामीण चिकित्सककी समस्या के साथ साथ संगठन मजबुती वविस्तार करने पर चर्चा किया गया। मौके परकई ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे ।