कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : दीपिका

महागामा प्रखंड के दियाजोरी में ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह उपस्थित थीं बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण चिकित्सक के अधिकारों को लेकर चर्चा की गई।

वहीं संगठन के द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकार से तीन बिंदुओं की मांग की गई, जिसमें सुरक्षा, ग्रामीण चिकित्सकों का स्वास्थ्य मित्र में बहाली व प्राथमिक उपचार करने का अधिकार दिया जाए। साथ ही कहा गया कि अगर सरकार जल्द से जल्द हमारे मांगों को पूरी नहीं की गई तो आगे चलकर हमलोग आंदोलन करने को लेकर बाध्य होंगे।

वहीं विधायक दीपिका पांडेय सिंह के द्वारा उनकी समस्या को सुना गया। वहीं विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण काल में ग्रामीण चिकित्सकों के योगदान को नहीं भूलना चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने कोरोना योद्धा के रूप में लोगों का जीवन बचाने का कार्य किया था।

महामारी के समय ये ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं थे लेकिन आज जिला प्रशासन द्वारा इनका तरह-तरह से भयादोहन किया जा रहा है। मैं सरकार के समक्ष इनकी बातों को रखते हुए सर्टिफिकेशन के माध्यम से इन्हें भी स्वास्थ्य मित्र के रूप में पहचान दिलाने का प्रयास करूंगी।

अन्य अनुबंधकर्मियों की तरह ही इन्हें भी स्वास्थ्य विभाग से जोड़ कर पहचान मिले। क्योंकि समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग इन्हें विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुलाता रहा है। सरकार के द्वारा इनके लिए सार्थक पहल होनी चाहिए। इन्हें अपने कार्य को सम्मान पूर्वक करने का अधिकार मिलना चाहिए।

मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद खान, प्रदेश महासचिव महानंद झा,ऑल इंडिया डायरेक्टर राकेश मिश्रा, गोड्डा जिला अध्यक्ष डॉक्टर नसीम अख्तर सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Leave a comment