

ग्रामीण चिकित्सक सरकारी अस्पताल एवं आम लोगो के बीच सेतु का कार्य करते है । सरकार की तमाम स्वास्थ्य संबंधी योजनाओ को धरातल पर कार्यान्वित कराने में इन ग्रामीण चिकित्सको की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इन चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने में तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है लेकिन उन कठिनाइयों के बीच यह अपने कार्यों का बखूबी निर्वहन करते हैं ।
भारत ग्रामीण चिकित्सा किसी व्यक्ति का अभियान नहीं है यह ग्रामीण चिकित्सकों का अभियान है जिसकी सफलता सभी भारत के ग्रामीण चिकित्सकों के सहयोग पर निर्भर है यह भारत के ग्रामीण जनता का अभियान है जो अपनी ही अधिकार और रोजी रोटी मान सम्मान की सु चेतना के जागृति हेतु प्रयासरत है आज भारत के
ग्रामीण चिकित्सक जाग चुके हैं खास कर हरियाणा में जो संघर्ष कर रहे हैं उन्हें पूरे भारत के ग्रामीण सहायता है अब सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था बयान बयाजी से नहीं चलेगी उन्हें काम करके दिखाना होगा|
ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मरीजों को बीपी, हर्टबीट , आंख, कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ व बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। चिकित्सकों ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में सेवा का मौका मिला है। इससे काफी प्रसन्नता है। संघ के द्वारा समय समय पर सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे विशेषकर सुदूर गांवों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सके।
